शहर में रात्रकालीन कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराने के लिए अब ट्रैफिक पुलिस के अफसर भी सड़क पर उतर आए हैं। इस दौरान, बेवजह घूमने वालों का चालान काटा जाएगा। एसपी ट्रैफिक ने यातायात पुलिस अफसरों व कांस्टेबलों की शहर के भीड़-भाड़ वाले 12 प्वाइंटों पर ड्यूटी भी लगा दी है। वह स्थानीय पुलिस के साथ कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराएंगे।
मेरठ में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। इसकी रोकथाम के लिए डीएम अनिल ढींगरा ने मेरठ में रात्रि 8 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू का आदेश दिया हुआ है। हालांकि, लोग रात्रि आठ बजे के बाद भी सड़क पर घूमते नजर आ रहे हैं। ऐसे में, अब यहां सिविल पुलिस के साथ ट्रैफिक पुलिस को भी मैदान में उतार दिया गया है। अगर कोई बिना वजह कर्फ्यू के दौरान घूमता मिला तो उसके वाहन को सीज करके थाने भेजा जाएगा।
अब कर्फ्यू के दौरान ट्रैफिक पुलिस स्थानीय पुलिस के साथ मदद करेगी। कर्फ्यू में बिना वजह घूमने वालों के चालान होंगे। इसके लिए बाकायदा ट्रैफिक पुलिस के टीआई, टीएसआई, हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल, ट्रेमों बाइक समेत सभी की जिम्मेदारी तय की गई है। भीड़-भाड़ वाले 12 प्वाइंटों, चौराहों व बाजारों को भी चिह्नित किया गया है।