मेरठ में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। रोजाना ही कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं तो वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है। मेरठ में बाजार खुलने के बाद एकाएक कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है।
ऐसे में स्थिति को नियंत्रित करने के लिए डीएम मेरठ ने सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि बाजारों में हर हाल में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का पालन कराया जाए। जो भी बिना मास्क मिले वो दुकानदार हो या फिर ग्राहक, दोनों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
डीएम के निर्देश पर सोमवार को जनपद के सभी एसीएम और सिटी मजिस्ट्रेट के साथ एडीएम सिटी, एसडीएम बाजारों का दौरा करने निकले।
मेरठ में पुलिसकर्मियों के लगातार संक्रमित मिलने के बाद थानों में भी सतर्कता बरती जा रही है। कंकरखेड़ा थाने में लोग अपने वाहनों के साथ अंदर तक दाखिल हो जा रहे थे।
किसी घटना की शिकायत को लेकर भीड़ थाने में जमा हो जाती थी। ऐसे में अब थाने के दरवाजे पर बल्ली लगा दी गई है। दूसरे गेट को खोला है और दोनों तरफ पुलिस की ड्यूटी लगा दी है। थाने के अंदर सिर्फ पीड़ित को ही आने दिया जा रहा है।