सर्वे में सबसे ज्यादा मिले शुगर के मरीज

0
197
Doctor use glucosmeter checking blood sugar level from patient hand 876767526 test, meter, medical, diabetic, closeup, measurement, glucometer, white, person, human, instrument, healthcare, sample, clinic, health

संचारी रोग नियंत्रण और कोरोना के मद्देनजर चलाए गए दस दिवसीय अभियान में सबसे ज्यादा शुगर के मरीज मिले। इस दौरान सात लाख 62 हजार 326 घरों का सर्वे किया गया। इनमें 38 लाख 57 हजार 249 आबादी क्षेत्र को कवर किया गया।

इनमें मधुमेह के 20 हजार 06 मरीज मिले। वहीं, उच्च रक्तचाप के नौ हजार 580, कैंसर के 559, हृदय रोग के दो हजार 120, गुर्दा रोग पीड़ित 757, बुखार के एक हजार 415, खांसी के दो हजार 349 और सांस लेने में दिक्कत के एक हजार 118 मरीज मिले। सीएमओ डॉ. राजकुमार ने बताया कि दो से 12 जुलाई तक घर-घर सर्वे अभियान चलाकर कोरोना के संदिग्ध मरीजों की पहचान की गई।

संचारी रोगों की रोकथाम के लिए भी अभियान चलाया गया। उन्होंने कहा कि संक्रामक रोगों से बचाव के लिए आसपास नालियों में जलभराव न होने दें। खाने से पहले हाथ धोएं। खुले में शौच न करें। जंगली झाड़ियों को नियमित साफ करें। गड्ढों में पानी को एकत्र न होने दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here