कोविड-19 के घर-घर सर्वे अभियान और विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुक्रवार को नोडल अधिकारी पी गुरु प्रसाद और जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने निरीक्षण किया। देवनगर मोदीपुरम में सफाईकर्मियों के नियमित न आने की कॉलोनीवासियों की शिकायत पर नोडल अधिकारी ने नाराजगी जताई और नगर आयुक्त को लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए।
नोडल अधिकारी पी गुरु प्रसाद और जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने कंकरखेड़ा और मोदीपुरम में कई स्थानों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कंकरखेड़ा स्थित रामनगर कॉलोनी और डिफेंस एन्कलेव में लोगों से पूछा कि यहां सफाई होती है और नियमित कूड़ा उठता है कि नहीं। इस पर अधिकतर लोगों ने कहा कि सफाई भी होती है और कूड़ा भी उठता है।
नोडल अधिकारी ने बद्रीशपुरम कॉलोनी में अभियान के अंतर्गत ड्यूटी पर मौजूद सहायक अध्यापिकाओं, एएनएम और स्वास्थय विभाग के कर्मचारियों से जानकारी ली। साथ ही कॉलोनीवासियों से कहा कि उन्हें यदि किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी परेशानी हो तो वह घरों पर चस्पा किए जा रहे स्टीकर में दिए गए नंबर पर कॉल कर अपनी परेशानी बता सकते हैं, जानकारी मिलने पर उन्हें तुरंत दूर कराया जाएगा।