Home Breaking News चांदपुर और मुजफ्फरनगर रूट का जल्द होगा सर्वे

चांदपुर और मुजफ्फरनगर रूट का जल्द होगा सर्वे

चांदपुर और मुजफ्फरनगर रूट का जल्द होगा सर्वे

रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंध केके शर्मा और सर्विस प्रबंधक एसएल शर्मा ने बुधवार दोपहर मवाना रोडवेज बस स्टैंड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय प्रबंधक ने परिवहन निगम की आय बढ़ाने को चांदपुर और मुजफ्फरनगर रूट का जल्द सर्वे कराने को कहा ताकि इन दोनों रूटों पर रोडवेज बसें चलाई जा सके।

रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंध केके शर्मा ने निरीक्षण के दौरान बस स्टैंड पर तैनात कर्मियों से कहा कि सैनिटाइजर व मास्क का प्रयोग अवश्य करें और स्टैंड पर आने वाले यात्री व कर्मियों को भी मास्क लगाने के लिए प्रेरित करें। प्रत्येक बस के परिचालक से रिकार्ड में यात्रियों की संख्या लिखवाई जाये। यदि कोई चालक स्टैंड पर बस नहीं रोकता है तो उसकी लिखित में सूचना उन्हें दी जाये।

उन्होंने कहा कि इस बस स्टैंड से रोडवेज बसों के फेरे बढ़ाये जाएंगे। दूसरा यहां पर रात्रि में ओर बसों को ठहराया जायेगा ताकि सुबह को आनंद विहार व कौशम्बी तक बसों को भेजा जा सके। उन्होंने इस स्टैंड से जल्द ही अन्य नये मार्गों की बसों को लगाने व परिवहन निगम की आय बढ़ाने की खातिर चांदपुर व मुजफ्फरनगर रूट का जल्द सर्वे करवाने की बात कही। उस समय स्टैंड पर प्रभारी अवधेश शर्मा, अरविन्द शर्मा व अंकुश मौजूद रहे।

Must Read

चांदपुर और मुजफ्फरनगर रूट का जल्द होगा सर्वे