Home Breaking News प्रतिबंध खुला तो सारा शहर जाम, घंटों जूझती रही पुलिस

प्रतिबंध खुला तो सारा शहर जाम, घंटों जूझती रही पुलिस

प्रतिबंध के बाद सोमवार सुबह शहर खुला तो हर जगह भयंकर जाम लग गया। देखते ही देखते जाम में सैकड़ों वाहन फंस गए। चौराहों पर खड़ी ट्रैफिक पुलिस व सिविल पुलिस ने किसी तरह से रूट डायवर्जन कर वाहनों को निकलावाया। एसपी ट्रैफिक जितेंद्र श्रीवास्तव का कहना है कि जाम से निपटने के लिए शहर के दस भीड़ वाले चौराहों पर फैंटम समेत कई पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई है। जहां जाम की सूचना मिली वहां अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिस भेजकर जाम को खुलवाया दिया गया।

शासन की गाइडलाइन के निर्देश पर शनिवार और रविवार को शहर में पूर्ण रूप से प्रतिबंध लागू है। सोमवार को प्रतिबंध खुलने के बाद सड़क पर लोग जरूरत का सामान लेने बाजारों में पहुंचे। एक साथ सैकड़ों लोग खरीदारी करने और अपने काम निपटाने सड़क पर आ गए। जिसके चलते शहर जाम की चपेट में आ गया। सबसे पहले रेलवे रोड चौराहे पर जाम लगा। कई रोडवेज बसें, कई कारें जाम में फंस गईं। देखते ही देखते जाम दिल्ली रोड मेट्रो प्लाजा तक पहुंच गया।

इसके बाद घंटाघर, पीर वाला चौक, खैरनगर और बच्चा पार्क भी जाम की चपेट में आ गया। ईव्ज चौराहे से हापुड़ अड्डे पर भी जाम लगा। कचहरी चौराहे पर जाम लगा रहा। इसके साथ बेगमपुल, रोडवेज, केसरगंज चौराहा, लालकुर्ती आदि स्थानों पर जाम की स्थिति बनी रही। ट्रैफिक पुलिस ने सिविल पुलिस की मदद से जाम में फंसे लोगों को रूट डायवर्ट कर निकाला।

Must Read

प्रतिबंध खुला तो सारा शहर जाम, घंटों जूझती रही पुलिस