Home Breaking News पटरी पर तीन ट्रेन, दौड़ रहीं खाली

पटरी पर तीन ट्रेन, दौड़ रहीं खाली

लॉकडाउन के पहले भीड़ के आगे 32 ट्रेनें भी कम पड़ जाती थीं लेकिन अब सिर्फ तीन ट्रेनों को भी यात्री नहीं मिल रहे। सिटी स्टेशन पर अधिकतम आंकड़ा 15 यात्रियों का है।

दिल्ली-सहारनपुर रेल मार्ग से गुजरने वाली 32 मुख्य ट्रेनों में मेरठ सिटी स्टेशन से प्रतिदिन 30 हजार यात्री अपडाउन करते रहे हैं। लॉकडाउन में ट्रेन बंद होने के बाद अगस्त से दो ट्रेन चलाई गई। तीन दिन पहले तीसरी ट्रेन भी चला दी गई। स्टेशन अधिकारियों के मुताबिक, पिछले 15 दिनों के दौरान जनशताब्दी में सबसे अधिक 8-10 यात्री सवार हो रहे हैं। फ्रंटियर मेल में 5-7 यात्री टिकट लेकर जा रहे हैं। इनमें भी स्लीपर और अन्य वातानुकूलित श्रेणियों में ही यात्रा करने वाले ही अधिकतर हैं। जबकि नंदा देवी एक्सप्रेस के आने का समय रात 1:10 बजे और जाने का समय 3:30 बजे होने के कारण मंगलवार की रात एक यात्री स्लीपर का टिकट लेकर सवार हुआ। दूसरे स्टेशनों से भी यात्री कम होने से ट्रेनें खाली चल रही हैं।

सूना पड़ा पार्सल गोदाम

सिटी स्टेशन का पार्सल गोदाम भी सूना पड़ा हुआ है। जो ट्रेन चल रही हैं, इनसे पार्सल भी नहीं भेजे जा रहे हैं। इससे ट्रेनों की लगेज बोगी भी खाली रहती है।

Must Read

पटरी पर तीन ट्रेन, दौड़ रहीं खाली