अनलॉक 2: बाजारों में दोनों साइड खुले दुकानें, खराब हो रहे ज्‍यादातर सामान

0
599

एक तरफ कोरोना शहर में कहर मचा रहा है वहीं दुसरी ओर बाजार खोलने की मांग जोर पकड रही है। अब ऐसे में प्रशासन की समस्‍या भी दोगुनी हो गई है। शहर के चौड़े मार्गों पर स्थित बाजारों को रोजाना खोलने की मांग जोर पकड़ रही है। गढ़ रोड, बेगमपुल और बांबे बाजार में दोनों तरफ की दुकानें खोलने की मांग भी व्यापारी कर रहे हैं।

बेगमपुल व्यापार संघ के महामंत्री पुनीत शर्मा ने बताया कि बाजार में ग्राहकों की संख्या कम है। लॉकडाउन के बाद जब बाजार खुले तो उस समय थोड़ी जरूर रौनक थी, पर अब दुकानों पर इक्का-दुक्का ग्राहक ही नजर आते हैं।

बता दें कि बेगमपुल चौराहे से बच्चा पार्क तक अधिकतर दुकानें कपड़े और इलेक्ट्रानिक्स की हैं। 36 मीटर चौड़ी रोड के दोनों ओर बाजार है। बीच में डिवाइडर भी है। मुख्य मार्ग होने के कारण यहां सड़कों पर भीड़ ज्यादा होती है दुकानों पर कम।

वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल के अध्यक्ष आशु शर्मा ने कहा कि सौ फुट चौड़ी गढ़ रोड पर दोनों ओर बड़े-बड़े शोरूम हैं।

सप्ताह में तीन दिन दुकानें खुलने से व्यापारी का शेड्यूल गड़बड़ा जाता है। मिठाई और खाने-पीने की दुकानों पर ज्यादातर सामान बिकने के बजाय खराब हो रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here