Home क्राइम नौकरी के नाम पर युवकों से लाखों रुपये की ठगी, थमा दिया...

नौकरी के नाम पर युवकों से लाखों रुपये की ठगी, थमा दिया फर्जी ज्‍वाइनिंग लेटर भी, जांच शुरू

नौकरी के नाम पर युवकों से लाखों रुपये की ठगी, थमा दिया फर्जी ज्‍वाइनिंग लेटर भी, जांच शुरू

नौकरी के नाम पर ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब दो युवकों को सरकारी नौकरी का झांसा देकर ठगों ने लाखों रुपये ऐंठ लिए। आरोपितों ने फर्जी ज्वाइनिंग लेटर भी उनको थमा दिया। धोखाधड़ी का पता चलने पर पीडि़तों ने कप्तान से शिकायत की। एसएसपी ने एसपी क्राइम के नेतृत्व में दो टीमों का गठन कर दिया है।

एसएसपी को दिया शिकायती पत्र

किठौर थाना क्षेत्र के अमरपुर माजरा खंदरावली निवासी आशीष और कमालपुर माजरा खंदरावली निवासी अश्वनी ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में कहा कि परीक्षितगढ़ और किठौर निवासी उनके मित्र और रिश्तेदार ने सरकारी नौकरी लगवाने की बात कही।

पिछले साल मई में वह उनके घर आए थे। साथ में दो-तीन लोग और थे। उन्होंने स्वजनों से दोनों की सरकारी नौकरी लगवाने की बात कही। साथ ही कई युवकों के सेना के आई-कार्ड भी दिखवाए। रिश्तेदार युवक ने उनको भरोसा दिलाया कि यदि नौकरी नहीं लगी तो रकम वापसी की उसकी जिम्मेदारी है।

इससे पहले 22 जून को दो-दो लाख रुपये ले लिया। कोलकाता जाने के बाद दोनों युवकों का मेडिकल कराया। इसके बाद स्वजनों से कहा कि नौकरी लग गई। स्वजनों ने बची हुई रकम उनको दे दी। दोनों युवकों को उन्होंने चार जुलाई 19 का मेरठ में ज्वाइन करने का लेटर भी थमा दिया। एसएसपी अजय साहनी ने एसपी क्राइम राजअर्ज के नेतृत्व में किठौर और साइबर सेल की टीम बनाई है।

Must Read

नौकरी के नाम पर युवकों से लाखों रुपये की ठगी, थमा दिया फर्जी ज्‍वाइनिंग लेटर भी, जांच शुरू