Home क्राइम फर्जी अंकपत्र बनाने वाला गिरोह पकड़ा

फर्जी अंकपत्र बनाने वाला गिरोह पकड़ा

थाना पुलिस ने फर्जी अंकपत्र व अन्य कागजात बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर दो युवकों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से कंप्यूटर, प्रिंटर के साथ कई फर्जी अंकपत्र बरामद हुए हैं। एसओ मुंडाली रवि चन्द्रवाल ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर उन्होंने समयपुर मार्ग पर एक गिरोह पकड़ा। उनके पास से तैयार मार्कशीट बरामद हुईं। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह कंप्यूटर से नाम बदलकर फर्जी अंकपत्र तैयार कर 20 से 50 हजार रुपये में बेचते थे। पकड़े गए आरोपियों में सचिन पुत्र राजेन्द्र निवासी साठ कैलाशपुरी थाना नौचंदी और सागर पुत्र देवदास निवासी जागृति विहार थाना मेडिकल हैं।फर्जी अंकपत्र बनाने वाला गिरोह पकड़ाउनके पास से कंप्यूटर, प्रिंटर, बनी हुई हाईस्कूल और इंटर की मार्कशीट बरामद हुई हैं। गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। सीओ बृजेश कुमार के अनुसार, पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि शादी विवाह करने वालों के लिए मार्कशीट बनाकर देते थे। इन लोगों ने किसे-किसे मार्कशीट बनाकर दी है। इसकी जांच कराई जा रही है।

Must Read

फर्जी अंकपत्र बनाने वाला गिरोह पकड़ा