Home Breaking News स्वच्छ सर्वेक्षण में मवाना पालिका 10वें पायदान पर

स्वच्छ सर्वेक्षण में मवाना पालिका 10वें पायदान पर

स्वच्छ सर्वेक्षण में मवाना पालिका 10वें पायदान पर

स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में मवाना नगर पालिका ने 10वां स्थान प्राप्त किया। सर्वेक्षण में एक लाख से कम आबादी वाली नगर पालिकाओं में अच्छा प्रदर्शन करते हुए 10वें स्थान पर रही। इसकी जानकारी मिलने पर गुरुवार को पालिका कार्यालय परिसर में चेयरमैन मो.अय्यूब कालिया व अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने एक दूसरे को बधाई देते हुए मिठाई खिलाई।

केद्र व उत्तर प्रदेश सरकार के स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के तिमाही सर्वेक्षण किया गया है। पहली तिमाही जून 2019 व दूसरी तिमाही सितंबर 2019 और तीसरी तिमाही दिसंबर 2019 थी। इन तीनों तिमाही में छह हजार अंक का कम्पटीशन था। तीनों तिमाही में नगर पालिका को छह हजार अंकों में से 2914 अंक प्राप्त हुए। तीनों तिमाही का सर्वेक्षण केंद्र सरकार की टीम ने गोपनीय तरीके से किया।

अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने जानकारी दी कि उक्त सर्वेक्षण में नगर पालिका परिषद मवाना सम्पूर्ण देश के नार्थ क्षेत्र में 13 वां और सूबे में एक लाख से कम आबादी वाले शहरों में 10वां स्थान प्राप्त किया है। इससे पहले वर्ष 2019 में पालिका नार्थ जोन में 91 और यूपी में 48 वें स्थान पर आयीं थी। पालिका चेयरमैन मो. अय्यूब कालिया ने बताया कि मवाना पालिका ने पिछले वर्ष की तुलना में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। इस मौके पर चेयरमैन व अधिशासी अधिकारी ने सफाई कर्मियों को मिठाई बांटी और सफाई कर्मियों को सम्मानित करने का निर्णय लिया। इसके लिए दोनों ने नागरिकों के सहयोग के लिए सभी का आभार जताया है।

Must Read

स्वच्छ सर्वेक्षण में मवाना पालिका 10वें पायदान पर