Home उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) मेरठ (Meerut) RTI Report: मेरठ में सरकारी विभागों ने नहीं दिया 45 करोड़ गृहकर,...

RTI Report: मेरठ में सरकारी विभागों ने नहीं दिया 45 करोड़ गृहकर, सबसे ज्‍यादा PVVNL का पैसा

शहर के विकास के लिए जिम्मेदार नगर निगम सरकारी विभागों से गृहकर, जलकर व सीवरकर नहीं वसूल पाया है। लगभग 40 सरकारी विभागों ने लगभग 45 करोड़ रुपये दबा रखा है। यह हकीकत आरटीआइ से सामने आई है। हैरानी की बात ये है कि सरकारी विभागों से इतनी बड़ी धनराशि वसूलने के नगर निगम ने अभी तक कोई कारगर प्रयास नहीं किये हैं।RTI Report: मेरठ में सरकारी विभागों ने नहीं दिया 45 करोड़ गृहकर, सबसे ज्‍यादा PVVNL का पैसामिशन कंपाउंड निवासी आरटीआइ कार्यकर्ता मनोज चौधरी ने सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 के तहत यह जानकारी निगम के जन सूचना अधिकारी से प्राप्त की है। जिसमें बताया गया है कि कुल 40 सरकारी विभाग हैं। जिन पर 44,62,11, 822 रुपये गृहकर, जलकर व सीवर कर बकाया है। इसमें अकेले पीवीवीएनएल अंतर्गत मुख्य अभियंता विद्युत वितरण खंड विक्टोरिया पार्क के नाम पर करीब 24 करोड़ रुपये बकाया है।

Must Read

RTI Report: मेरठ में सरकारी विभागों ने नहीं दिया 45 करोड़ गृहकर, सबसे ज्‍यादा PVVNL का पैसा