Home कोविड विवि में बिना परीक्षा पास होंगे 4.23 लाख

विवि में बिना परीक्षा पास होंगे 4.23 लाख

चार महीनों से कोरोना संक्रमण से अटकी विश्वविद्यालयों की परीक्षाओं में फाइनल को छोड़ प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के छात्रों को प्रमोट करने से चौ.चरण सिंह विवि में चार लाख 23 हजार सात सौ स्टूडेंट बिना परीक्षा पास होंगे। स्नातक रेगुलर-प्राइवेट और पीजी प्राइवेट वार्षिक परीक्षाओं में दो लाख 89 हजार पांच सौ छात्र अपने बचे हुए पेपर नहीं देंगे जबकि यूजी-पीजी सेमेस्टर में एक लाख 34 हजार दो सौ स्टूडेंट बिना कोई पेपर दिए ही अगले सेमेस्टर में प्रमोट किए जाएंगे।

फाइनल इयर और फाइनल सेमेस्टर के छात्रों को पेपर देने होंगे। मेडिकल, लॉ और बीएड कोर्स पर फिलहाल यह निर्णय लागू नहीं होगा। बीएड के लिए विवि एनसीटीई, लॉ के लिए बीसीआई और मेडिकल के लिए एमसीआई के निर्देशों के अनुसार परीक्षा कराएगा।

शासन के निर्णय से बिना परीक्षा प्रमोट करने का रास्ता साफ हो गया है, लेकिन प्रमोशन का विकल्प चुनने का अधिकार विवि का रहेगा। शासन के फैसले का सर्वाधिक फायदा सेमेस्टर सिस्टम के उन एक लाख 34 हजार स्टूडेंट को होगा जिनके पेपर अभी होने थे। विवि ने इनके परीक्षा फॉर्म भरवा लिए हैं।

लेकिन एक भी पेपर अभी नहीं हो सका। शासन ने अंतिम सेमेस्टर को छोड़कर बाकी में पिछले सेमेस्टर के 50 फीसदी अंक और आंतरिक अंकों के आधार पर प्रमोशन का विकल्प दिया है। चूंकि सम सेमेस्टर की अभी तक परीक्षा भी तय नहीं हुई, ऐसे में इन छात्रों को दिसंबर में हुए विषम सेमेस्टर के नंबर प्रमोशन का आधार बनेंगे।

Must Read

विवि में बिना परीक्षा पास होंगे 4.23 लाख