Home कोविड मानसूनी बारिश के ट्रेलर में डूब गया शहर

मानसूनी बारिश के ट्रेलर में डूब गया शहर

मानसूनी बारिश के ट्रेलर में डूब गया शहरकरीब घंटे भर की मानसूनी बारिश के ट्रेलर में मेरठ शहर डूब गया। पुरानने शहर के ब्रहमपुरी, बागपत रोड, सूरजकुंड, कंकरखेड़ा के इलाके तो पानी में तैरता हुआ दिखने लगा। भीषण जलभराव से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। हालांकि करीब ढाई घंटे बाद पानी धीरे-धीरे करके निकला। तब जाकर थोड़ी राहत मिली, लेकिन नगर निगम के नाला सफाई की पोल खोलकर रखकर दी। यह भी बता दिया कि अब यह स्थिति है। शीघ्र ठोस कार्रवाई न हुई तो मेरठ शहर को बारिश में डूबने से कोई नहीं बचा सकता|

रविवार को जब सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच जब मानसून पूर्व की झमाझम बारिश हुई तो नगर निगम की दो महीने के नाला सफाई की पोल खोल दी। लगा ही नहीं कि शहर में नगर निगम ने नालों की सफाई भी कराई। नाली, नाले और सड़कें एक बराबर हो गए। इतना ही नहीं मोहनपुरी, कचहरी पुल के पास नालों से निकली सिल्ट बहकर सड़क पर फैल गई या वापस नाले में चली गई। आर्य नगर, मुल्ताननगर, लक्ष्मी नगर, हनुमानपुरी, देवपुरी में तो लोगो के घरों में पानी घुसने की स्थिति बन गई। लगभग घंटे भर की बारिश ने भीषण जलभराव की स्थिति पैदा कर दी। दिल्ली रोड स्थित नाले की जलिनिकासी न होने से रामलीला ग्राउंड से लेकर दिल्ली चुंगी तक पूरी सड़क जलमग्न हो गई। ब्रह्मपुरी के इंदिरा नगर, शिव शक्तिनगर, लक्ष्मणपुरी, रेलवे रोड, जैन नगर रोड, बागपत रोड केएमसी हॉस्पिटल के सामने, शेखपुरा, पुष्प विहार, माधवपुरम में नालियां चोक होने से गलियों व बाहर सड़क तक गंदे पानी का जलभराव हो गया।

वैसे इस मामले में नगर आयुक्त डा.अरविन्द कुमार चौरसिया ने नाला सफाई की कमी को स्वीकार किया है। उन्होंने कहा कि 22 मार्च से लॉकडाउन के कारण पहले तो सारा सिस्टम सैनिटाइजेशन में लग गया। वहीं लॉकडाउन में तोड़फोड़ पर रोक के आदेश के कारण भी नालों पर अतिक्रमण को लेकर कोई काम नहीं हुआ। अब 22 जून तक सफाई युद्ध स्तर पर करने को कहा गया है तो लगातार बारिश ही हो रही है।

Must Read

मानसूनी बारिश के ट्रेलर में डूब गया शहर