Home देश उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) यूपी में ब्लॉक प्रमुख चुनाव में बीजेपी की जीत: बीजेपी ने अब...

यूपी में ब्लॉक प्रमुख चुनाव में बीजेपी की जीत: बीजेपी ने अब तक 825 में से 635 से ज्यादा सीटों पर कब्जा किया है, पीएम मोदी ने बधाई देते हुए कहा- यह योगी सरकार की नीतियों की जीत है

Yogi Adityanath Photos [HD]: Latest Images, Pictures, Stills of Yogi  Adityanath - Oneindia

उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के नतीजे आने का सिलसिला जारी है. भाजपा ने अब तक ब्लॉक की 825 प्रमुख सीटों में से 635 से अधिक सीटें हासिल कर बड़ी जीत दर्ज की है. 349 सीटों पर बीजेपी उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए हैं. सीएम योगी ने जीत पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हम 635 से ज्यादा सीटें जीत रहे हैं. चुनाव के महत्व को इस बात से समझा जा सकता है कि पार्टी को उसकी बंपर जीत पर बधाई देते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने इसे योगी सरकार की नीतियों की जीत बताया है.

नतीजों को देखें तो सपा 100 का आंकड़ा भी नहीं छू पा रही है। सपा ने अब तक 55 सीटों पर जीत हासिल की है। राजधानी लखनऊ की 8 सीटों में से बीजेपी ने 7 और निर्दलीय ने 1 सीट जीती है. वहीं, एसपी का खाता भी नहीं खुला। प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस की 8 में से 5 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की है. सीएम योगी के जिले गोरखपुर में बीजेपी ने 20 में से 18 पर कब्जा कर लिया है.

ब्लॉक प्रमुख चुनाव का LIVE रिजल्ट…
जिला ब्लॉक भाजपा सपा अन्य
लखनऊ 08 07 00 01
मऊ 09 05 01 03
इटावा 08 01 04 03
आगरा 15 15 00 00
वाराणसी 08 05 00 01
गौतमबुद्ध नगर 03 02 00 01
बिजनौर 11 10 00 01
जालौन 04 02 01 01
औरैया 07 05 01 01
बाराबंकी 15 09 04 02
मुरादाबाद 08 06 01 01
चंदौली 09 08 01 00
गोंडा 15 14 01 00
गोरखपुर 20 18 00 02
गाजियाबाद 04 04 00 00
कौशांबी 08 05 02 01
मुजफ्फरनगर 09 08 01 00
अमरोहा 06 03 01 02
रामपुर 06 05 00 01
अमेठी 13 05 03 05
बरेली 15 11 02 02
सिद्धार्थनगर 14 10 02 02
मिर्जापुर 12 09 00 03
बांदा 08 08 00 00
कानपुर देहात 10 06 01 03
बदायूं 15 15 00 00
कासगंज 07 06 01 00
ललितपुर 06 06 00 00
कुशीनगर 14 12 02 00
बस्ती 14 12 01 01
एटा 08 06 02 00
संभल 08 04 03 01
मिर्जापुर 12 09 00 03
प्रतापगढ़ 07 07 00 00
झांसी 06 04 02 00
अयोध्या 11 09 01 01
सोनभद्र 10 07 00 03
हाथरस 07 03 01 03
प्रयागराज 21 11 10 00
पीलीभीत 07 04 00 03
संतकबीर नगर 09 08 01 00
मथुरा 10 04 01 05
शाहजहांपुर 15 15 00 00
उन्नाव 16 09 04 03

49 ब्लॉक प्रमुख निर्विरोध चुने गए
कुल 825 पदों में से 476 पदों पर अपराह्न तीन बजे तक मतदान हुआ. इससे पहले शुक्रवार को 349 ब्लॉक प्रमुखों को उनके नाम वापस लेने के बाद निर्विरोध चुन लिया गया है. इनमें से बीजेपी के 334 से ज्यादा उम्मीदवार हैं. मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस व प्रशासन अलर्ट पर है। बिना चेकिंग के किसी को भी मतदान और मतगणना केंद्रों में प्रवेश नहीं मिलेगा.

राज्य चुनाव आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि गुरुवार को कुल 1778 नामांकन हुए. जांच में 68 पर्चे खारिज कर दिए गए। वहीं 187 उम्मीदवारों ने नामांकन वापस लिया। मतदान के बाद मतगणना शुरू हुई। नतीजे भी आज ही घोषित कर दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि गोंडा जिले की मुजेहना प्रखंड योजना का कार्यकाल एक वर्ष बाद पूरा किया जायेगा. इसलिए यहां चुनाव एक साल बाद होगा। शेष 15 प्रखंडों में आज मतदान होगा.

इटावा में एसपी सिटी को थप्पड़, प्रतापगढ़ में फायरिंग
प्री-रिजल्ट वोटिंग के दौरान राज्य के कई जिलों में हिंसा भड़क गई। इटावा में पुलिस और बीजेपी के बीच जमकर मारपीट हुई है. इटावा में पुलिस अधिकारियों की पिटाई की गई। एसपी सिटी को थप्पड़ मारा गया है. वहीं, लखनऊ, प्रतापगढ़, हमीरपुर, सिद्धार्थनगर, अमरोहा, रायबरेली, फिरोजाबाद, कानपुर, एटा, पीलीभीत, महोबा, बाराबंकी, चंदौली समेत 15 जिलों में फायरिंग, पथराव, दंगा और मारपीट हुई है.

यूपी में ब्लॉक प्रमुख चुनाव में बीजेपी की जीत: बीजेपी ने अब तक 825 में से 635 से ज्यादा सीटों पर कब्जा किया है, पीएम मोदी ने बधाई देते हुए कहा- यह योगी सरकार की नीतियों की जीत है
The Sabera Deskhttps://www.thesabera.com
Verified writer at TheSabera

Must Read

यूपी में ब्लॉक प्रमुख चुनाव में बीजेपी की जीत: बीजेपी ने अब तक 825 में से 635 से ज्यादा सीटों पर कब्जा किया है, पीएम मोदी ने बधाई देते हुए कहा- यह योगी सरकार की नीतियों की जीत है