मेरठ में लागू हो एक सप्ताह का कर्फ्यू और सैंपल की टेस्टिंग बढ़ाने का आग्रह – वाजपेयी

0
211

भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा.लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने मेरठ में कोरोना वायरस के संक्रमण की स्थिति और मौत को देखते हुए एक सप्ताह तक कर्फ्यू लगाने की मांग की है। साथ ही स्वास्थ्य मंत्री से एक हजार टेस्ट के लिए किट उपलब्ध कराने का आग्रह किया है।

मेरठ में लागू हो एक सप्ताह का कर्फ्यू और सैंपल की टेस्टिंग बढ़ाने का आग्रह - वाजपेयी

वाजपेयी ने स्वास्थ्य मंत्री और प्रभारी मंत्री को भेजे पत्र में कहा है कि मेरठ में बढ़ते कोरोना के केस मौत की परिस्थिति से परिचित हैं।

मेरठ जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रति सप्ताह गाड़ी लखनऊ जाती है और मेरठ मंडल के लिए किट आती है। अब जानकारी में आया है कि इस बार मेरठ का हिस्सा कम करने की संभावना है, जो उचित नहीं होगा।




उन्होंने मेरठ में कोरोना के सैंपल की टेस्टिंग बढ़ाने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा है कि मेरठ में अभी लगभग 400 टेस्ट प्रतिदिन होते हैं, जिसको अगले सात दिन तक 1000 टेस्ट प्रतिदिन करना होगा।

साथ ही दोनों मंत्रियों के माध्यम से मुख्यमंत्री से मेरठ में एक सप्ताह का कर्फ्यू लगाने, लॉकडाउन करना हो तो विशेष सख्ती का निर्देश देने का भी आग्रह किया है। साथ ही यह भी कहा है कि अभी तो लॉकडाउन जनता के असहयोग और प्रशासनिक सख्ती ना होने के कारण पूरी तरह निष्प्रभावी रहा है।

— Sponsor —मेरठ में लागू हो एक सप्ताह का कर्फ्यू और सैंपल की टेस्टिंग बढ़ाने का आग्रह - वाजपेयी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here