Home कोविड मेरठ में बढ़ी खिलाड़ियों की हलचल, देखिए कारण

मेरठ में बढ़ी खिलाड़ियों की हलचल, देखिए कारण

मेरठ में बढ़ी खिलाड़ियों की हलचल, देखिए कारणआईपीएल सीजन- 13 की सितंबर में होने की घोषणा होने के साथ मेरठ खेल इंडस्ट्री में भी हलचल तेज हो गई है। किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज सरफराज खान के बाद शुक्रवार को क्रिकेट स्टार सुरेश रैना और ऋषभ पंत दिल्ली रोड स्थित एसजी कंपनी पहुंचे। जहां दोनों ने अपने मनपसंद बल्ले बनवाए।

मेरठ में बढ़ी खिलाड़ियों की हलचल, देखिए कारण

साढ़े तीन महीने लॉकडाउन के बाद खेलों का रोमांच शुरू हो गया है। स्थानीय स्तर से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलों की शुरुआत हो चुकी है। तीन दिन पहले मुंबई रणजी के युवा खिलाड़ी सरफराज खान ने एसएफ कम्पनी से बल्ले खरीदे। तीन दिन मेरठ में रहकर बल्ले तैयार कराए|

चेन्नई सुपरकिंग के खिलाड़ी सुरेश रैना व ऋषभ पंत भी आईपीएल की तैयारी के लिए बल्ले खरीदने एसजी कंपनी पहुंचे। अंतरराष्ट्रीय बाजार देखने वाले एसजी कंपनी मैनेजर सौरभ अग्रवाल ने रैना और पंत को बल्ले पसन्द कराए।

 

Must Read

मेरठ में बढ़ी खिलाड़ियों की हलचल, देखिए कारण