Home देश उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सिपाही को लाठी-डंडों से पीटा, वर्दी भी फाड़ी, जानिए पूरा मामला

सिपाही को लाठी-डंडों से पीटा, वर्दी भी फाड़ी, जानिए पूरा मामला

बिजनौर के तालिबपुर गांव में निर्माणाधीन नहर से अवैध रूप से मिट्टी उठा रहे दो युवकों से पूछताछ करने पर सिपाही की लाठी-डंडों से पिटाई कर वर्दी फाड़ डाली। पुलिस ने सिपाही की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। सिपाही ने बताया कि उसने अवैध रूप से मिट्टी खोदाई करने से मना किया और पूछताछ कर रहा था कि इतने में आरोपितों ने हमला कर दिया।

यह है पूरा मामला

कोतवाली की बबनपुरा चौकी पर तैनात सिपाही कुंज कुमार शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे बाइक से ग्रामीण क्षेत्र में सरकारी कार्य से गए थे। जब वह तालिबपुर गांव के मोड़ पर बन रही नहर के पास पहुंचे, तो वहां दो युवक ट्रैक्टर-ट्रॉली में मिट्टी भर रहे थे। परमीशन नहीं होने पर सिपाही ने दोनों युवकों को मिट्टी उठाने से मना कर दिया। आरोप है कि दोनों युवकों ने लाठी-डंडों से मारपीट कर सिपाही की वर्दी फाड़ दी। इसकी सूचना सिपाही ने चौकी पर दी। वहां पहुंची पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।

बिजनौर के चांदपुर और नजीबावाद से खनन के मामले आते रहते हैं। जिसपर पुलिस लगाम नहीं लगा पा रही है, ऐसे में आलम यह है कि खनन माफियाओं के हौसले बुलंदह होते जा रहे है।

Must Read

सिपाही को लाठी-डंडों से पीटा, वर्दी भी फाड़ी, जानिए पूरा मामला