
मेरठ में शनिवार को कोरोना ने दो लोगों की जान ले ली। तीसरी लहर में जिले में एक दिन में पहली बार दो मरीजों की मौत हुई है। शनिवार की देर शाम आई रिपोर्ट में जिले में कोरोना के 742 नए संक्रमित सामने आए हैं।Read Also:-मेरठ: नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, युवक ने इंस्टाग्राम पर किशोरी से की थी दोस्ती, हिंदू संगठन के लोगों ने किया थाने का घेराव
58 वर्षीय स्वास्थ्यकर्मी की मौत
कोरोना से पहली मौत 58 वर्षीय स्वास्थ्यकर्मी की थी। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। जिसकी एक सप्ताह पहले कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी। सीएमओ कंपाउंड में रहने वाला यह शख्स स्वास्थ्य विभाग में कर्मचारी था। दूसरी मौत मवाना रोड स्थित मीनाक्षीपुरम निवासी 86 वर्षीय वृद्ध की लोकप्रिय अस्पताल में हुई।
युवा किशोर से लेकर बुजुर्ग तक कोरोना संक्रमित
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जिले में 742 नए कोरोना मरीज मिले हैं। इनमें एक 16 वर्षीय छात्र, इस छात्र के परिवार की एक महिला और एक अन्य युवक भी संक्रमित पाया गया है। पुलिस के तीन जवान भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। गढ़ रोड स्थित एक अस्पताल के निजी डॉक्टर और इंटर कॉलेज शिक्षक भी संक्रमित पाए गए हैं। शहर के अलावा सरधना, मवाना, गंगानगर, परीक्षितगढ़, किठौर के सबसे ज्यादा लोग ग्रामीण इलाकों में संक्रमित पाए गए हैं।
सक्रिय मामले 5394
संभागीय निगरानी अधिकारी डॉ अशोक तालियां ने बताया कि शनिवार को 6732 लोगों के सैंपल टेस्ट किए गए। इनमें 742 नए मरीज मिले हैं। जिले में सक्रिय मामलों की संख्या 5394 पहुंच गई है। अब तक 10 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। 49 मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।