पिछड़े वर्ग के 18 से 35 वर्ष के मध्य आयु वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियां जिनकी शैक्षिक योग्यता न्यूनतम इंटर हो व किसी शिक्षण संस्था से छात्रवृत्ति न लेते हों और किसी शिक्षण संस्थान में संस्थागत के रूप में अध्ययनरत न हों, ऐसे युवाओं को एक वर्षीय ओ लेवल कम्प्यूटर प्रशिक्षण एवं तीन माह का ट्रिपल सी कम्प्यूटर प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इच्छुक अभ्यर्थी विभागीय वेबसाइट पर 15 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा जारी वेबसाइट http:backwardwelfare.up.nic.in व obccomputertraning.upsdc.gov.in पर दिए गए लिंक पर लॉग इन कर 15 अगस्त तक आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र हाईस्कूल व इंटर अंक पत्र तथा प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड की छायाप्रति सहित हार्डकापी कार्यालय जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, विकास भवन कचहरी में जमा कराएं।