ससुराल में पति संग रहने को मुजफ्फरनगर में धरने पर बैठी विवाहिता, जाने क्‍या है पूरा मामला

0
233

कोरोना संक्रमण के दौरान चार माह पूर्व गाजियाबाद से घर पहुंचे पति को तलाशती उसकी पत्नी भी ससुराल पहुंच गई। ससुराल में घुसने नहीं दिया गया तो विवाहिता गेट पर ही धरना देकर बैठ गई। हंगामे की सूचना पर पुलिस पहुंची और महिला व उसके पति को थाने ले गई। जिसके बाद दोनों पक्ष में समझौते का प्रयास शुरू हुआ।

नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के भरतिया कालोनी गणेशधाम निवासी विद्युत विभाग से सेवानिवृत्त विक्रम सिंह के बेटे अमरीश से गाजियाबाद निवासी तमन्ना वर्मा का विवाह 2014 में हुआ था। अमरीश अपनी पत्नी तमन्ना के साथ गाजियाबाद में रह रहा था। चार माह पूर्व कोरोना संक्रमण के दौरान अमरीश पत्नी तमन्ना को छोड़ चुपचाप अपने घर गणेशपुरी आ गया था। तमन्ना उसे ढूंढते हुए बुधवार को उसके घर पहुंची तो ससुराल वालों ने उसे घर में घुसने से रोक दिया।

जिस पर तमन्ना गेट के बाहर ही धरना देकर बैठ गई। उसने एसएसपी को ट््वीट किया। प्रभारी निरीक्षक नई मंडी कोतवाली योगेश शर्मा ने बताया कि महिला का उसके पति से विवाद चल रहा है। विवाद निपटारे के लिए मामला गाजियाबाद मध्यस्थता केन्द्र में विचाराधीन है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here