Home कोविड मेरठ में भी लॉकडाउन खत्म: बाजार खुले, धार्मिक स्थलों पर फैसला आज

मेरठ में भी लॉकडाउन खत्म: बाजार खुले, धार्मिक स्थलों पर फैसला आज

मेरठ में भी लॉकडाउन खत्म: बाजार खुले, धार्मिक स्थलों पर फैसला आजमेरठ में कोरोना संक्रमण से लड़ने और उसे हराने की कमान अब जनता के हाथों में होगी। प्रशासन ने बाजार खोलने के साथ ही सुपर लॉकडाउन भी समाप्त कर दिया है। लेकिन प्रशासन इस पर पूरी नजर रखेगा।

जहां भी कोरोना संक्रमण के केस मिले, वहीं पर दी गई सुविधा तत्काल वापस ले ली जाएगी। वहीं, धार्मिक स्थल, रेस्तरां, मॉल, सिनेमाहाल आदि के खोलने पर सोमवार को कार्यपालक कमेटी फैसला लेगी।

स्थानीय स्तर पर निर्णय लेगी कमेटी

एडीएम सिटी अजय तिवारी ने बताया कि केंद्र और प्रदेश सरकार से अनलॉक-1 के तहत गाइड लाइन प्राप्त हुई है। चूंकि मेरठ रेड जोन में है तो ऐसे में स्थानीय स्तर पर निर्णय एक्जीक्यूटिव कमेटी को लेना है। जिसके लिए सोमवार को एसीएम, सीओ सहित तमाम अधिकारियों की बैठक होगी। इस बैठक में इन स्थलों को खोलने का निर्णय होगा।

पूर्व की भांति रहेगी अभी व्यवस्था

बाजार खुलने को लेकर दो दिन पूर्व जो आदेश जारी हुआ था, वही व्यवस्था लागू रहेगी। जिसमें दायीं और बायीं पटरी के बाजार अलग-अलग दिन खोलने और सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक खोले जाने का आदेश है। हालांकि समय को लेकर व्यापारियों ने अपने ही स्तर से अलग व्यवस्था बनाई है, जिसमें कई जगह सुबह 10 बजे से शाम 6 और 7 बजे तक ही व्यापारी सुरक्षा कारणों से दुकान खोल रहे हैं।

जनता के हाथ होगी बचाव की कमान

पुलिस-प्रशासन कोरोना संक्रमण रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर लगातार जूझ रहा है। इस दौरान भारी दबाव सरकारी तंत्र पर रहा। लेकिन अब संक्रमण रोकने की जिम्मेदारी जनता को सौंपी जा रही है। पुलिस प्रशासन निगरानी करने की भूमिका निभाएगा।

Must Read

मेरठ में भी लॉकडाउन खत्म: बाजार खुले, धार्मिक स्थलों पर फैसला आज