उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)मेरठ (Meerut) लोकडाउन का देखने को मिला असर, बेवजह घूमने वालों के चालान कटे By Amandeep Singh - August 1, 2020 0 215 WhatsApp Facebook Telegram Linkedin Twitter शनिवार को सम्पूर्ण लाॅकडाउन का असर बाजारों व सडकों पर खूब देखने को मिला। शहर की सभी प्रमुख सडके आज सूनसान दिखी तथा बाजारों में भी सन्नाटा पसरा रहा। वहीं सडकों पर बेवजह घूमने वालों के खिलाफ पुलिस ने कार्यवाही करते हुए कईयों के चालान काटे।