ट्विटर पर एक अकाउंट से शेयर की गई जानकारी के अनुसार जिसमे यूजर ने लिखा –
मेरठ बिजली बम्बा बाइपास के पास pac दीवार के जड मे 8 /10साल कि बच्ची की लाश मिली, पुलिस से अपील करते हैं कि गुनाहगार को सख्त से सख्त सज़ा दिलाने में मदद करे
उक्त ट्विट के साथ यूजर ने फोटो भी डाले थे जो हम किसी कारणवश शेयर नहीं कर रहे हैं
जिसके बाद पुलिस ने तुरंत ट्विट का संज्ञान लेते हुए रिप्लाई किया और कार्रवाई करने का आश्वासन दिया
उक्त संबंध मे थाना लिसाडीगेट पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
— MEERUT POLICE (@meerutpolice) June 2, 2020
जानकारी के मुताबिक लिसाड़ी गेट क्षेत्र के फतेहउल्लापुर निवासी इरफान कछह साल की बेटी जोया का सोमवार देर रात अपहरण कर लिया गया था। इरफान के आठ बच्चे हैं, जिनमें जोया छठवें नंबर की थी। मंगलवार सुबह बच्ची का शव घर से 200 मीटर दूर एक खेत में पड़ा मिला। जानकारी पर सीओ कोतवाली दिनेश शुक्ला, इंस्पेक्टर लिसाड़ी गेट प्रशांत कपिल समेत पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
एसपी सिटी डॉ अखिलेश नारायण सिंह का कहना है कि पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। संदेह के तौर पर दो युवकों को लिसाड़ी गेट पुलिस ने हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है।