मेरठ में मंगलवार को एक बार फिर कोरोना ब्लास्ट हुआ। एक साथ 5 लोग संक्रमित मिले, इसके साथ ही मेरठ में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 536 हो गया। वहीं आज 1 दरोगा की और एक 45 वर्षीय की मौत हो जाने से कोरोना से मरने वालो की संख्या भी 39 हो चुकी है
मेरठ में कोरोना से दरोगा की मौत हो गई जो मेडिकल कॉलेज में भर्ती थे, ये दरोगा लिसाड़ी गेट थाने की फतेहउल्लापुर चौकी के प्रभारी थे,
वही दूसरी मौत कोतवाली क्षेत्र के बुढ़ाना गेट के रहने ककले 45 वर्षीय मरीज की भी मौत हो गई।
अब तक आयी रिपोर्ट्स में कोरोना के 5 और संकृमित मिलने से संक्रमितों की संख्या 536 पर पहुंच चुकी है
देर रात्रि एक और मौत की खबर सामने आई है जिसे मिलाकर अब मेरठ में कुल 40 लोगो की जान कोरोना की वजह से जा चुकी है