मेरठ में कोरोना तेजी से बढ़ रहा है। बीते 24 घंटे में मेरठ में 18 नए कोरोना संक्रमित बढ़ गए, आज के आंकड़े मिलाकर अब जिले में 554 मरीज हो गए हैं।
आज बुधवार को मेरठ में कोरोना संक्रमण के कारण 2 लोगो की जान भी गई है। जिसके साथ ही कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा अब 43 हो गया है।
मेरठ में अब तक कुल 16455 लोगों का टेस्ट किया जा चुका है, जिनमें से 15429 नेगेटिव आए हैं। राहत की बात यह है कि 400 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं और अभी भी 113 एक्टिव मामले हैं। आज बुधवार को मेरठ जिले में 7 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया।