राष्ट्रीय राज मार्ग 235 पर निर्माण कंपनी की लापरवाही के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। हापुड़ बाईपास पर कई स्थानों पर संकेतक नहीं लगाए हैं। सोमवार रात कैली में अर्ध निर्माण पुल से एक कार करीब तीस फीट नीचे आ गिरी। जिसमें कार चालक सहित दो लोग घायल हो गए।
सोमवार रात मेरठ की ओर से आ रही एक तेज गति कार पुल पर चढ़ गई। पुलि अधूरा देख चालक ने कार की गति नियंत्रित करने की कोशिश की। तेज गति कार पुल से करीब 30 फीट नीचे आ गिरी। जिसमें नोएडा निवासी कार चालक अंकित व एक अन्य युवक कृष्ण घायल हो गए। रात होने के चलते मदद भी नहीं मिल सकी। दोनों युवक किसी तरह कार से बाहर निकले और परिजनों को मामले की सूचना दी।
हाईवे का निर्माण करा रही कंपनी स्थानीय लेबर के सहयोग से कार्य कर रही है। हापुड़ बाईपास पर कैली से हापुड़ के बीच में जगह निर्माण कार्य चल रहा है। लेकिन निर्माण कंपनी की लापरवाही के कारण कैली से हापुड़ के बीच में कई जगह एक्सीडेंट जोन बन गए हैं। लोगों की मांग के बाद भी निर्माण कंपनी ने कोई उचित समाधान नहीं किया है।
कैली में एचटी लाइन की शिफ्टिंग के कारण पुल का कार्य एक साइड से अधूरा है। कंपनी द्वारा पुल का रास्ता ना तो बंद किया हुआ है और ना ही कोई संकेतक लगाया हुआ है। जिस कारण रात में मेरठ की ओर से आने वाले तेज गति वाहन उस अर्ध निर्माण पुल पर चढ़ जाते हैं।