डाकघर ने जारी किया स्पेशल लिफाफा, कोरोना काल में भाइयों तक ऐसे पहुंचेगी बहनों की राखी

0
878

उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में रक्षाबंधन त्योहार के लिए डाक विभाग ने एक स्पेशल लिफाफा जारी किया गया है। खास बात है कि कोरोना काल में भी इस लिफाफे के माध्यम से बहनों की राखी समय पर भाइयों के पास पहुंच जाएगी।

शहर के मुख्य डाकघरों में आज से राखी भेजने के लिए वाटरप्रूफ लिफाफे उपलब्ध होंगे। मुख्य डाकघर अधिकारी हरीश कुमार गोम्बर ने बताया कि लिफाफे की कीमत दस रुपये रखी गई है। आज से बुकिंग भी शुरू हो जाएगी। उप डाक अधिकारी रतन सिंह ने बताया कि डाकघर में प्रदेश और शहर वार अलग- अलग टोकरी बनाई गई हैं। इसमें डबल हैंडलिंग की जरूरत नहीं होगी।

सीनियर पोस्ट मास्टर हरीश कुमार गोम्बर का कहना है कि राखी समय पर पहुंच सकें, इसके लिए सरकार द्वारा यह व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि मेरठ शहर में भी इसकी व्यवस्था की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here