मेरठ में देह व्‍यापार, इस होटल में छापा मार पुलिस ने पकड़े दस जोड़े

0
442

पल्लवपुरम थाना क्षेत्र की रूड़की रोड स्थित एक होटल में शुक्रवार को पुलिस ने छापा मारा। पुलिस ने होटल से दस जोड़ों को धर दबोचा। सभी के आधार कार्डों की जांच की गई, जिसमें बालिग पाए गए 16 युवक और युवतियों को पुलिस ने घर जाने दिया। वहीं दो युवती और एक युवक के पास आधार कार्ड नहीं थे, जो नाम पते भी गलत बता रहे थे, संदिग्ध पाए जाने पर उन्हें एचटीयू टीम को बुलाकर उनके हवाले कर दिया गया। साथ ही होटल मैनेजर को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

यह है मामला

रूड़की रोड स्थित ग्रांड ए-स्टार होटल में देह व्यापार की सूचना पर शुक्रवार को पल्लवपुरम पुलिस ने यहां छापा मारा। पुलिस होटल में पहुंची तो वहां अफरा-तफरी मच गई। जो ग्राहक खाना खा रहे थे, वह भी डर की वजह से खाना छोड़ चले गए। होटल के रजिस्टर को पुलिस ने चेक किया, उसके आधार पर सभी कमरों को तलाशी ली गई। दस जोड़े कमरों से पकड़े गए। एएचटीयू टीम को भी मौके पर बुला लिया गया।

एक ग्राहक और होटल मैनेजर को एचटीयू ने गिरफ्तार कर देह व्यापार अधिनियम के अंतर्गत केस दर्ज किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here