रविवार के दिन ट्विटर पर आर लाल की खुली दुकान का विडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने सख्त एक्शन ले लिया और दुकान मालिक के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन का मुक़दमा दर्ज कर लिया गया था
लॉकडाउन के बावजूद दुकान खोलना आर लाल बुक डिपो के मालिक को भारी पड़ गया। लालकुर्ती क्षेत्र में स्थित उक्त दुकान पर पहुंची पुलिस ने दुकान मालिक के खिलाफ लॉक डाउन उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया। साथ ही, जिस कार में आए थे, उसका भी चालान कर दिया।
#lockdown में भी कुछ लालची दुकानदार दुकान के पास रहते है. फोन से ग्राहक बुलाते है और माल थमा देते है. मेरठ के मशहूर bookseller की यह हरकत हमारे साथी पत्रकार #vinaysharma जी ने कैमरे में कैद की और अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए पुलिस को सूचना दी.
अब @meerutpolice का काम शुरू pic.twitter.com/XGKX1rvcoV
— Narendra (@hindipatrakar) May 17, 2020
जीआईसी कॉलेज के पास स्थित आर-लाल बुक डिपो को रविवार सुबह करीब 8.30 बजे के आसपास खोला गया। यहां दो लोग मौजूद थे। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। वहीं, पुलिस टीम मौके पर पहुंचती इससे पहले ही दोनों को भनक लग गई और शटर गिराकर अंदर छिप गए।
पुलिस ने शटर उठाया और डिपो खोलने के संबंध में अनुमति पत्र मांगा, तो अंदर मौजूद व्यक्ति विनय ने तर्क दिया कि कुछ सामान और लेजर निकालने आए थे। हालांकि, पुलिस ने तर्क को नकारते हुए दुकान मालिक के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया। साथ ही जिस होंडा सिटी कार में दोनों आए थे, उसका भी चालान कर दिया। इस संबंध में फोटो और वीडियो के साथ रिपोर्ट बनाकर इंस्पेक्टर लालकुर्ती दिलीप शर्मा और एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह को भेज दी गई है।
Source: Hindustan