Home देश उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) वेस्ट यूपी में चार पहिया वाहनों की रिकार्ड बिक्री

वेस्ट यूपी में चार पहिया वाहनों की रिकार्ड बिक्री

कोरोना महामारी के बीच जहां हर व्यापारी मंदी की बात कर रहा है। ऐसे में ऑटोमोबाइल सेक्टर ने वेस्ट यूपी में जून और जुलाई माह में रिकार्ड सेल की है। इसका प्रमुख कारण लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट के स्थान पर अपने वाहनों में सफर करना ज्यादा सुरक्षित मान रहे हैं। 5 से 10 लाख रुपये के बीच के वाहनों की ज्यादा बिक्री हुई है।

कांवड़ यात्रा रद्द होने के कारण बाजार निरंतर खुल रहा है। कार निर्माता कंपनियों ने भी लॉकडाउन के बाद कई वैरियेंट और एक्सक्लूसिव फीचर्स के साथ कारें बाजार में उतारी हैं। मेरठ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विवेक गर्ग का मानना है कि ऑटोमोबाइल सेग्मेंट की सेल दिसंबर तक बढ़ती रहेगी।

बाजार में डिमांड अधिक है। कंपनियां सप्लाई नहीं कर पा रही हैं। श्राद्ध पक्ष में ही नवरात्र के लिए बुकिंग शुरू हो जाएंगी। इसके बाद दीपावली की सेल होगी। नवंबर और दिसंबर में सर्वाधिक शादियों का अनुमान है। लॉकडाउन में बहुत सी शादियां रुक गई थीं।

Must Read

वेस्ट यूपी में चार पहिया वाहनों की रिकार्ड बिक्री