प्रवासी मजदूरों के बनेंगे राशन कार्ड, सत्यापन होने के बाद राशन ले सकेंगे

0
263

सरधना – बाहर से आ रहे प्रवासी मजदूरों के लिए एक अच्छी खबर है। लॉकडाउन के कारण उन्हें यहां राशन के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। बाहर से आने वाले सरधना के प्रवासी मजदूर यहां आकर अपना राशन कार्ड बनवाकर प्रति माह राशन ले सकते हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन भी शुरू हो गए हैं।

सत्यापन हुआ शुरू

सरधना नगर क्षेत्र के प्रवासी मजदूरों का नगर पालिका में सत्यापन भी शुरू हो गया है। सत्यापन के बाद ही आवेदन किया जा रहा है।

बतादें कि कई-कई वर्षों से दूसरे राज्यों में रहकर मेहनत मजदूरी कर रहे प्रवासी मजदूर कोरोना वायरस के कारण लागू लॉकडाउन के चलते अपने घर वापस लौट रहे हैं। ऐसे लोगों को यहां आकर राशन की सबसे बड़ी परेशानी होगी। ऐसे लोगों के लिए नए राशन कार्ड बनाए जाने का कार्य सरधना में शुरू हो गया है।

नगर क्षेत्र में आने वाले प्रवासी मजदूरों की सूची नगर पालिका द्वारा बनाई जा रही है जिसका सत्यापन किया जायेगा और उसके बाद वह राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। ईओ अमिता वरुण ने बताया कि प्रवासी मजदूरों के राशन कार्ड बनवाए जा रहे हैं, ताकि उन्हें प्रति माह सरकारी राशन मिल सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here