मेरठ जेल में अचानक बजा सायरन, पुलिस दौड़ी

0
164

मेरठ जिला कारागार का सायरन अचानक गुरुवार दोपहर को बज गया। जेलचुंगी वाली चौकी तक आवाज गूंज गई। खतरे का सायरन बजते ही पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना प्रसारित की गई। आसपास के चार थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। सीओ भी जिला कारागार दौड़े।

यहां पता चला कि मॉक ड्रिल की जा रही है। इसके बाद पुलिस टीम बॉडी प्रोटेक्टर पहनकर जेल में अंदर गए और बैरकों की तलाशी ली गई। इस दौरान जिला कारागार के अधिकारी और टीम भी साथ रहे। हालांकि बैरकों में कोई संदिग्ध सामान नहीं मिला। करीब एक घंटे ड्रिल चली।

मेरठ जेलचुंगी की चौकी पर दोपहर करीब दो बजे पुलिस फोर्स तैनात थी। तभी अचानक जेल का खतरे वाला सायरन बजने लगा। आवाज सुनकर पुलिस में हड़कंप मच गया। इसके बाद पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी गई कि मेरठ जेल का सायरन बजा है।

कंट्रोल रूम से तुरंत ही सूचना दी गई कि आसपास के थानों की फोर्स पूरी तैयारी के साथ जिला कारागार पहुंचे। करीब पांच से सात मिनट के अंदर ही नौचंदी, मेडिकल, सिविल लाइन और भावनपुर इलाके की पुलिस मौके पर पहुंच गई। इसके अलावा आसपास के इलाके में मौजूद पीआरवी भी जेल पर पहुंच गई। यहां पहुंचकर पुलिस ने तुरंत मोर्चा लिया और बॉडी प्रोटेक्टर पहन लिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here