उत्तर प्रदेश में मेरठ जनपद की हस्तिनापुर पुलिस को आज एक बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से दर्जनों गाड़ियां बरामद की गई है। अभी दो आरोपी फरार है। जिनकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
पुलिस ने गिरोह के एक सदस्य सोनू को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी दो आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। पुलिस ने आरोपी के पास से नौ मोटरसाइकिल, एक कैंटर और दो महिंद्रा पिकअप आदि बरामद किया है। सीओ ब्रिजेश सिंह व थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की पूरी जानकारी दी है।