कोरोना संक्रमण के चलते बिना परीक्षा सीधे अगली कक्षाओं में पहुंचने के लिए चार लाख छात्रों को अभी इंतजार करना होगा। विवि ने शासन के निर्देशों के क्रम में छात्रों को प्रमोट करने के लिए पांच सदस्यीय समिति बना दी है। समिति सभी विकल्पों के अध्ययन के बाद छात्रों को प्रमोट करने की नीति पर अगली परीक्षा समिति में अपनी रिपोर्ट देगी। तब तक छात्रों को बिना परीक्षा दिए अपने रिजल्ट का इंतजार करना होगा।
कुलपति प्रो.एनके तनेजा की अध्यक्षता में हुई उक्त बैठक में यह निर्णय हुआ। विवि के अनुसार प्रोवीसी, डीन इंजीनियरिंग, डीन कॉमर्स, डीन एजुकेशन और डॉ.सीमा जैन की पांच सदस्यीय समिति प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के चार लाख छात्रों को प्रमोट करने पर अंतिम निर्णय लेगी। परीक्षा नियंत्रक समिति की सहायता करेंगे।
ऐसे में गुरुवार को सीधे प्रमोट होने की उम्मीद लगाए बैठे छात्रों को थोड़ी मायूसी मिली। विवि प्रशासन के अनुसार 20 अगस्त तक अपनी रिपोर्ट दे सकती है। ऐसे में छात्रों का रिजल्ट अब अगस्त के आखिरी हफ्ते अथवा सितंबर के पहले हफ़्ते में घोषित हो सकता है।