शनिवार को एसडीएम द्वारा घोषित की गई साप्ताहिक बंदी का कुछ दुकानदारों ने जमकर मजाक उड़ाया। उन्होंने चोरी छिपे दुकाने खोली और सामान भी बेचा। कुछ व्यापारी दुकानों के बाहर बैठे रहे। जैसे ही ग्राहक आए तो शटर खोलकर उन्हें सामान देते हुए भी देखे गए। या तो इन्हें प्रशासन द्वारा की गई सख्ती का कोई डर नहीं है या फिर एसडीएम के आदेश उनके लिए कोई मायने नहीं रखते। उधर, एसडीएम ने साप्ताहिक बंदी में दुकान खोलने वालों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है।
बतादें कि प्रथम अनलॉक में एसडीएम सरधना ने लोगों को काफी राहत दे रखी है। नगर का बाजार सुबह 9 बजे से शाम छ बजे तक खोलने की अनुमती दे रखी है। शनिवार को साप्ताहिक बंदी भी अधिकारियों से सलाह मश्वरा करके ही की गई। कुछ दुकानदार साप्ताहिक बंदी का खुला मजाक उड़ाते देखे जा रहे हैं। इस शनिवार को भी कई दुकानदारों ने चोरी छिपे दुकाने खोल ली। पुलिस का चक्कर उधर लगा तो उन्होंने शटर डाउन कर लिए। पुलिस के जाते ही शटर खुले और दुकानदारी शुरू हो गई। इसके अलावा मुख्य बाजा में भी कई व्यापारी दुकानों के बाहर डेरा डालकर बैठे रहे। जैसे ही कोई ग्राहक आया तो उन्होंने तुरंत उसे कैच किया और दुकान खोलकर सामान दे दिया। यह कहना गलत नहीं है कि साप्ताहिक बंदी की सिफारिश करने वाले व्यापारी ही दुकाने खोलकर उसका मजाक उड़ा रहे हैं।