यूपी: बाइक में पेट्रोल डलवाया, फिर पैसे मांगने पर बदमाशों ने सेल्समैन को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस

0
193

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में मंगलवार को बाइक सवार दो बदमाशों ने बुढ़ाना कांधला मार्ग पर जोला के पीहू पेट्रोल पंप पर सेल्समैन को गोली मार दी। गोली लगने से सेल्समैन घायल हो गया। वहीं सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल सेल्समैन को अस्पताल में भर्ती कराया।

बताया गया कि मंगलवार दोपहर को बाइक सवार दो बदमाश पीहू पेट्रोल पंप पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बाइक में पेट्रोल डलवाया। वहीं सेल्समैन के पैरे मांगने पर बदमाशों ने सेल्समैन अमित (35 वर्ष) पुत्र राजपाल निवासी राजपुर को गोली मार दी।

पुलिस के अनुसार कमर में गोली लगने से सेल्समैन गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां गंभीर हालत में उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने पेट्रोल पंप से सीसीटीवी फुटेज लेकर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here