उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में मंगलवार को बाइक सवार दो बदमाशों ने बुढ़ाना कांधला मार्ग पर जोला के पीहू पेट्रोल पंप पर सेल्समैन को गोली मार दी। गोली लगने से सेल्समैन घायल हो गया। वहीं सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल सेल्समैन को अस्पताल में भर्ती कराया।
बताया गया कि मंगलवार दोपहर को बाइक सवार दो बदमाश पीहू पेट्रोल पंप पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बाइक में पेट्रोल डलवाया। वहीं सेल्समैन के पैरे मांगने पर बदमाशों ने सेल्समैन अमित (35 वर्ष) पुत्र राजपाल निवासी राजपुर को गोली मार दी।
पुलिस के अनुसार कमर में गोली लगने से सेल्समैन गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां गंभीर हालत में उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने पेट्रोल पंप से सीसीटीवी फुटेज लेकर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।