ईंख के खेत में चल रही तमंचा फैक्ट्री पकड़ी, अपराधी भारी असलाह के साथ मौके से गिरफ्तार

0
280

जिले की पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। ईंख के खेत में चल रही अवैध फैक्‍ट्री का पुलिस ने भंड़ाफोड़ कर दिया है। मौके से थाने का टॉप-10 हिस्ट्रीशीटर अपराधी भी गिरफ्तार हुआ। इस दौरान कई बने और अधबने असलाह मिले।

पुलिस को इस फैक्‍ट्री से एक बंदूक व चार तमंचे समेत मस्‍कट और कई अधबने तमंचे बरामद किए हैं। फिलहाल आरोपित को गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया गया है।

पुलिस को मुखबीर से सुचना मिली थी कि मीरापुर में अवैध रूप से एक तंमचा फैक्‍ट्री का संचालन किया जा रहा है। इस दौरान कई तंमचा और असलहे को बनाकर बेंचा जाता है। पुलिस ने इस सूचना पर एक्‍शन लेते हुए कार्रवाई शुरू की और गुरुवार की रात को छापेमारी कर इसका भंड़ाफोड़ कर दिया।

सीओ जानसठ शकील अहमद ने शुक्रवार को थाने में प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि इंस्पेक्टर एचएन सिंह ने सूचना पर गांव सिकंदरपुर के जंगल में एक ईंख के खेत में छापा मारकर तमंचा फैक्ट्री पकड़ ली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here