मुजफ्फरनगर। जनपद मे कोरोना का कहर लगातार जारी है। आज कुछ दिन पूर्व कोरोना पॉजिटिव पाई गई महिला शिक्षक के पति तथा दो बच्चों के भी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से हड़कंप मच गया है। जनपद में अब कोरोना मरीजों की कुल संख्या 54 हो गई है।
जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने बताया कि बीते दिनों शहर की दाल मंडी निवासी महिला शिक्षक कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। आज उसके पति तथा दो बच्चों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है, जिसके बाद जनपद मुजफ्फरनगर में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 54 हो गई है।