लॉकडाउन के बीच अब मुजफ्फरनगर के लिए राहत की खबरें आ रही है। जनपद में अब सुबह 7 से शाम 7 बजे तक किरयाना की दुकानें खोली जा सकेंगी। बीडी-सिगरेट की दुकानें प्रातः दस बजे से दोपहर चार बजे तक खोली जा सकेंगी। इसी प्रकार अन्य दुकानों के समय में भी बदलाव किया गया है।
जिला मजिस्ट्रेट सेल्वा कुमारी जे द्वारा जारी किए गए आदेशों के अनुसार सायं सात बजे से सुबह सात बजे तक किसी भी व्यक्ति, वाहन आदि का आवागमन पूरी तरह से निषिद्ध रहेगा, जबकि आवश्यक गतविधियां जारी रहेंगी। इसी के साथ किरयाना की दुकानें प्रातः सात बजे से सायं सात बजे तक प्रतिदिन खोली जा सकेंगी।
बीडी एवं सिगरेट की दुकानें प्रतिदिन प्रातः दस बजे से सायं चार बजे तक खोली जा सकेंगी। स्पोर्टस स्टेडियम स्पोर्टस काम्पलैक्स प्रतिदिन सात बजे से नौ बजे तक खेलने के लिये खोला जा सकेगा, परन्तु इस दौरान दर्शकों की अनुमति नहीं होगी। नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में निर्माण कार्य करने की अनुमति होगी। फोटो स्टेट, जिरोक्स एवं डिजीटल प्रिंटिंग की दुकानें 10 बजे से सायं 5 बजे तक खोली जायेंगी।