मुजफ्फरनगर जनपद के लिए कोरोना को लेकर राहत भरे दिन अब खत्म होते नजर आ रहे हैं। जनपद में आज एक साथ 12 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से कोहराम मच गया है। इनमें से 11 लोग पिछले दिनों कोरोना के कारण मृत्यु का शिकार हुई 83 साल की बुजुर्ग महिला के संपर्क के लोग बताए जा रहे।
मुजफ्फरनगर में आज कुल 134 सैंपल की रिपोर्ट आई है, जिनमें 12 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिलने से जिला प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग में हडकंप मच गया है। जनपद में आज अब तक एक ही दिन में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं।
इन 12 मरीजों में 11 बीते दिनों कोरोना के कारण मृत्यु की शिकार हुई शहर के मौहल्ला रामपुरम की निवासी 83 वर्षीय महिला के संपर्क के लोग बताए जा रहे हैं। महिला का पुत्र विकास भवन में स्थित सरकारी कार्यालय में कर्मचारी है, जिसके कारण विकास भवन में भी हडकंप की स्थिति है। 12 वां मरीज कनॉटक से आया प्रवासी मजदूर है, जिसे मखियाली के पास एक इंस्टीटयूट में क्वारंटाईन किया गया था।