शुरुआत में बड़ी संख्या में मरीज़ मिलते रहने के बाद उत्तर प्रदेश भर में चर्चाओं में रहा सहारनपुर अब अच्छे और खुशनुमा रास्ते की तरफ़ बढ़ रहा है, अब सहारनपुर एक बहुत ही अच्पछे स्रतर पर पहुंच गया है और आज फिर से एक राहतभरी खबर सामने आई है
रेड ज़ोन में रहकर जनपद करीब 23 हॉटस्पॉट के साथ सुर्खियों में आ गया था मगर प्रशासन की दिन रात की मेहनत और लोगो की सजगता से अब किसी भी मरीज में कोरोना संक्रमण नही मिल रहा है
वहीं पहले पॉज़िटिव रहे और कोविड अस्पतालों में भर्ती पेशेंट लगातार सेहतमंद होकर अपने परिजनों के पास जा रहे हैं, आज भी 23 लोगों की कोविड अस्पताल से छुट्टी हुई तो अब सिर्फ जनपद में 9 मरीज़ बाक़ी बताए जा रहे हैं,सहारनपुर के प्रशासन और जनता के लिए यह बड़ी खुशखबरी है।