किसी ने पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय के नाम से फर्जी ट्विटर अकाउंट बना लिया है. इसके बाद माफिया ने अतीक अहमद हत्याकांड से जुड़ी बातें ट्वीट कीं। इसको लेकर अरविंद पांडेय ने डीजीपी अशोक कुमार से मुलाकात की है.
अतीक हत्याकांड पर ट्वीट किया
पूर्व शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने सोमवार को डीजीपी से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि उनके नाम से किसी ने ट्विटर एकाउंट बना लिया है. जिस पर अतीक हत्याकांड से जुड़ी बातें ट्वीट की गई हैं। इससे उनकी और पार्टी की छवि खराब हो रही है।
मामले की जांच शुरू
डीजीपी अशोक कुमार ने लिखित शिकायत देने के बाद आईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे को मामले की जांच के निर्देश दिए हैं. मामले पर संज्ञान लेते हुए पहले फर्जी अकाउंट को बंद करने को कहा है। ताकि उस अकाउंट से और कोई ट्वीट न किया जा सके.
जानकारी के मुताबिक डीजीपी ने बताया कि जल्द ही इसका खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. साथ ही इस तरह से माहौल खराब करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
.
This news was generated and auto-published on The Sabera. The Sabera don’t have any right to change any content and don’t take responsibility of the content. News Source: khabaruttarakhand.com