
तालिबान का अफगानिस्तान पर कब्जा होना भारत-अफगानिस्तान के व्यापार पर बहुत बड़ा असर डालने वाला है। हो सकता है आने वाले समय में दोनों देशों के बीच व्यापार खत्म हो जाए। अफगनिस्तान की आर्थिक स्थिति को देखते हुए भारत ने करीब 3 अरब डालर का वहां के लोगों के लिए निवेश किया हुआ है। इतना ही नहीं भारत अफगानिस्तान पर ज्यादा से ज्यादा व्यापार करने पर बल देता है जिससे अफगान का आर्थिक सुधार हो सके। अफगानिस्तान का ज्यादातर हिस्सा पहाड़ों से घिरा है। इस लिए वहां सामान्य तौर पर अनाज की बड़े पैमाने पर पैदावार होना मुश्किल है। इस लिए अफगान के पर्यावरण के हिसाब से वहां ड्राई फ्रूट्स का काफी मात्रा में आयात किया जाता है। वहीं, भारत बड़ी मात्रा में अनाज , चाय सहित काफी वस्तुएं अफगान को निर्यात करता है।

भारत अफगानिस्तान को यह सामान भेजता है
भारत अफगानिस्तान को चाय और कॉपी बड़ी मात्रा में भेजता है। वहीं, कपास और काली मिर्च का निर्यात भी लंबे समय से किया जा रहा है। इसके अलावा बहुत सारा सामान है जो भारत द्वारा अफगान को दिया जाता है। भारत द्वारा बिजली उत्पादन के लिए सलमा बांध का निर्माण, संसद भवन, चाबाहर बंदरगाह से लेकर अफगानिस्तान की सड़क का निर्माण भी भारत द्वारा कराया गया है। वहीं, स्कूल, मेडिकल, इंजीनियरिंग कॉलेज, अस्पताल सहित कई परिजनाएं भारत की वहां चल रहीं हैं।
अफगानिस्तान भारत को यह सामान भेजता है
अफगानिस्तान से भारत काफी मात्रा में सामान मंगवाता है। हालांकि भारत के पास दूसरे देशों के विकल्प हैं जहां से वह इन सामानों को मंगवा सकता है परंतु आर्थिक रिश्तों को मजबूत करने के उद्देश्य से यह आयात किया जाता है। भारत अफगानिस्तान से ड्राइ फ्रूट सबसे ज्यादा मंगवाता है। जिसमें किशमिश, अखरोट, बादाम, अंजीर, पाइन नट, पिस्ता, सूखी खूबानी आदि शामिल हैं। इसके अलावा ताजे फल जैसे अनार, सेब, चेरी, खरबूजा, तरबूजा और मसाले जैसे हींग, जीरा और केसर का भी आयात करता है। इसके अलावा अफगानिस्तान से खुबानी और चेरी फल सहित औषधीय जड़ी बूटियां निर्यात किया जाता है।
- मौलवी हिब्तुल्लाह अखुंदजादा अमीर अल मोमिनीन घोषित, तालिबान ने बताया कैसा होगा अफगानिस्तान में उसका शासन।
- तालिबान के सख्त पहरे के बीच इस तरह भारतीयों को निकाला, 20 मिनट के ऑपरेशन में 3 घंटे लगे, पढ़ें पूरी स्टोरी ।
- काबुल से 120 अधिकारियों को लेकर आ रहा C17 विमान, गृह मंत्रालय ने अफगान नागरिकों के लिए ई-आपातकालीन वीजा जारी किए।
- VIDEO : अफगानिस्तान में हवा में उड़ते प्लेन से गिरकर 3 की मौत, हवाई जहाज पर लटककर देश छोड़ने को तैयार हैं लोग ।
- Read Also : अफगानिस्तान: एयरपोर्ट पर बस स्टैंड जैसे हालात, जिसे जहां से जगह मिल रही प्लेन में चढ़ रहा; बिना हिजाब महिलाओं की हत्या ।
- Read Also : राष्ट्रपति गनी ने अफगानिस्तान छोड़ा, मुल्ला बरादर संभालेगा कमान; रक्षामंत्री ने कहा- उन्होंने देश को बेच दिया, लानत है।