Home क्राइम ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए 'ISIS आतंकी अबू यूसुफ' मंगा रहा था विस्फोट...

ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए ‘ISIS आतंकी अबू यूसुफ’ मंगा रहा था विस्फोट का सामान

दिल्ली में पकड़े गए इस्लामिक स्टेट ऑफ खुरासन प्राविंस (आइएसकेपी )के आतंकी अबू यूसुफ उर्फ मुस्तकीन की गिरफ्तारी के बाद अब कड़ियाो परत दर परत खुलने लगी हैो। वह आतंक फैलाने के ताने-बाने ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए तैयार कर रहा था। कोरियर के जरिए ही विस्फोट का सामान जुटाने की बात सामने आ रही है।

यही नहीं, सामानों का भुगतान अपने क्रेडिट व डेबिट कार्ड से कर रहा था। सवाल यह है कि उसके पास कोई रोजगार भी नहीं था। तो बैंक के खाते में पैसे कहां से आते थे और उसे कौन भेज रहा था। जिसकी भनक खुफिया एजेंसियों को भी नहीं है।

मुस्तकीम के नाम से बुधवार की सुबह मिनी जूसर का कोरियर पहुंचा तो खुफिया एजेंसियों का माथा ठनक गया। जिसकी कीमत 141 रुपये अदा की जानी थी। इससे पूर्व 14 अगस्त व दूसरा कोरियर 19 अगस्त को आया था। जिसे मुस्तकीम ने लिया था। इसमें क्या सामान थे। इसकी भनक किसी को नहीं लग सकी। तीसरा कोरियर 26 अगस्त की सुबह आया। जिसमें मिनी जूसर है। इसका आर्डर मुस्तकीम ने किया है। जो गाजियाबाद से पहुंचा।

सूत्र की मानें तो मुस्तकीम ऑन लाइन शॉपिंग के जरिए विस्फोट का सामान जुटा रहा था। इससे पूर्व वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। कोरियर एजेंसी के संचालक ने बताया कि वह तीसरा कोरियर था। इससे पूर्व दो कोरियर आए थे। जिसे मुस्तकीम को दिया जा चुका है। तीसरा कोरियर कंपनी को वापस कर दिया जाएगा।

Must Read

ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए 'ISIS आतंकी अबू यूसुफ' मंगा रहा था विस्फोट का सामान