Home Breaking News गाजियाबाद पुलिस ने तीन दिन के नवजात को करवाया मुक्त, बच्चा चोर...

गाजियाबाद पुलिस ने तीन दिन के नवजात को करवाया मुक्त, बच्चा चोर निकला किन्नर:बोला- मेरी एक महिला दोस्त को नहीं हो रहे थे बच्चे, किन्नर और उसका साथी गिरफ्तार

गाजियाबाद पुलिस ने तीन दिन के नवजात को करवाया मुक्त, बच्चा चोर निकला किन्नर:बोला- मेरी एक महिला दोस्त को नहीं हो रहे थे बच्चे, किन्नर और उसका साथी गिरफ्तार

पुलिस ने गाजियाबाद के मुरादनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से 2 दिन पहले चोरी हुए नवजात बच्चे को बरामद किया है. शनिवार की देर रात पुलिस ने किन्नर और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि किन्नर की एक महिला साथी को संतान नहीं हो रही थी। इसलिए किन्नर ने बच्चे को चुरा लिया।

गाजियाबाद के एसपी देहात ने खुद अस्पताल पहुंचकर बच्चा उसकी मां को सौंपा।

25 अगस्त को पैदा हुआ बच्चा
दरअसल मुरादनगर थाना क्षेत्र के सुराणा गांव निवासी मीनू सिंह की डिलीवरी 25 अगस्त (बुधवार) को मुरादनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हुई. मीनू ने एक बेटे को जन्म दिया। शुक्रवार की रात करीब तीन बजे मीनू की आंख खुली तो बच्चा गायब था. अस्पताल में बच्चे का पता लगाया गया। लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका। यहां कोई सुरक्षा गार्ड तैनात नहीं था। परिजनों ने गांव के सैकड़ों लोगों को बुलाया।

whatsapp gif
advt

इसके बाद शनिवार सुबह परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. दोपहर में सूचना पाकर पहुंचे। तब तक परिजनों ने मेरठ-गाजियाबाद मार्ग जाम कर दिया था। पुलिसकर्मियों ने समझाबुझा कर लोगों को शांत कराया।

ortho

सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
इस मामले में परिजनों की ओर से लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल अधीक्षक डॉ. दिनेश कुमार, डॉ. अनुज कुमार, वार्ड बॉय मनोज पांडे, फार्मासिस्ट सचिन, स्टाफ नर्स सरिता, वार्ड आए संतोष शर्मा, सफाईकर्मी रोहताश ने मुरादनगर पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई. स्टेशन। उधर, सीएमओ ने वार्ड में आकर सफाई कर्मी को निलंबित कर दिया. जबकि एक वार्डबॉय का तबादला कर दिया गया।

dr vinit new

किन्नर की महिला साथी चाहती थी बच्चा, इसलिए चुराया
एसपी देहात इराज राजा ने बताया कि पुलिस की चार टीमें बच्चे की तलाश में लगी हुई हैं. एक सीसीटीवी कैमरे ने पुलिस को आरोपी दिखाई दिया । जिसकी तलाश में पुलिस आरोपी के तक पहुंच गई। पुलिस ने इस मामले में शनिवार की देर रात ब्रजविहार मुरादनगर निवासी किन्नर विजय उर्फ ​​राहुल व प्रिंस निवासी बदनौली हापुड़ को गिरफ्तार किया है.

devanant hospital

पुलिस के मुताबिक किन्नर की महिला साथी को बच्चा चाहिए था, क्योंकि उसे बच्चा नहीं हो सकता था. इसलिए महिला साथी के कहने पर किन्नर ने अस्पताल से बच्चा चुरा लिया. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से बच्चे को बरामद कर लिया है। देर रात एसपी देहात खुद अस्पताल पहुंचे और बच्चे को मां को सौंपा तो परिजन खुश हो गये और बच्चे को देख उनकी आंखों से ख़ुशी केआंसू छलक पड़े।

पंजाब

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।

गाजियाबाद पुलिस ने तीन दिन के नवजात को करवाया मुक्त, बच्चा चोर निकला किन्नर:बोला- मेरी एक महिला दोस्त को नहीं हो रहे थे बच्चे, किन्नर और उसका साथी गिरफ्तार
The Sabera Deskhttps://www.thesabera.com
Verified writer at TheSabera

Must Read

गाजियाबाद पुलिस ने तीन दिन के नवजात को करवाया मुक्त, बच्चा चोर निकला किन्नर:बोला- मेरी एक महिला दोस्त को नहीं हो रहे थे बच्चे, किन्नर और उसका साथी गिरफ्तार