Home देश Madhya Pradesh मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी ने 7 मेगावॉट सोलर इनर्जी प्लांट के हस्‍तान्‍तरण...

मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी ने 7 मेगावॉट सोलर इनर्जी प्लांट के हस्‍तान्‍तरण नवकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में किया पदार्पण

मध्‍यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के मंदसौर जिले की भानपुरा तहसील के रातागुड़रिया के 7 मेगावॉट सोलर प्लांट का वर्चुअल उद्घाटन ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर 9 मार्च को प्रातः 11 बजे करेंगे। उल्लेखनीय है कि इस सोलर प्लांट के क्रियाशील होने के बाद मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी ताप एवं जल विद्युत उत्पादन के साथ सौर ऊर्जा उत्पादन के क्षेत्र में प्रवेश करेगी।

 

7 मेगावाट भूमि आधारित सौर विद्युत संयंत्र का हस्‍तान्‍तरण

जनवरी 2023 में जल संसाधन विभाग ने 7 मेगावॉट भूमि आधारित सौर ऊर्जा संयंत्र को ऊर्जा विभाग को हस्‍तान्‍तरित करने की पेशकश की गई थी। 8 सितंबर 2023 को जनरेटिंग कंपनी द्वारा एमओयू हस्‍ताक्षर उपरांत 2 दिसंबर 2023 को सफलता पूर्वक टेस्‍ट सिनक्रोनाइजेशन करके सौर विद्युत उत्‍पादन किया गया। एक मार्च से 7 मार्च 2024 तक लगभग 2,06,400 यूनिट सौर ऊर्जा का उत्‍पादन किया जा चुका है, जो कि अनवरत जारी है। संयंत्र से करीब एक करोड़ यूनिट ऊर्जा का वार्षिक उत्‍पादन होना संभावित है।

 

मेसर्स ABB/FIMAR इंजीनियर की उपस्थिति में 29 फरवरी 2024 से परफॉरमेंस गारंटी टेस्‍ट आरंभ किया गया है। 3 मार्च 2024 को खराब मौसम में 6.05 मेगावॉट सौर ऊर्जा क्षमता सफलतापूर्वक हासिल की गई। इस सोलर प्लांट की अनुमानित लागत लगभग रूपये 43.2 करोड़ है।

.

News Source: Press Release

मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी ने 7 मेगावॉट सोलर इनर्जी प्लांट के हस्‍तान्‍तरण नवकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में किया पदार्पण
The Sabera Deskhttps://www.thesabera.com
Verified writer at TheSabera

Must Read

मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी ने 7 मेगावॉट सोलर इनर्जी प्लांट के हस्‍तान्‍तरण नवकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में किया पदार्पण