Home उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) मेरठ (Meerut) आइआइएमटी यूनिवर्सिटी के नाम जुडी एक ओर बडी उपलब्धि

आइआइएमटी यूनिवर्सिटी के नाम जुडी एक ओर बडी उपलब्धि

रिसर्च एंड डवलपमेंट के क्षेत्र में आइआइएमटी विश्वविद्यालय को शिक्षा मंत्रालय ने नार्दन इंडिया में 21वां स्थान प्रदान किया है। कुलाधिपति योगेश मोहन गुप्ता के निर्देशन में विश्वविद्यालय में रिसर्च एंड डवलपमेंट के क्षेत्र में अनेक उल्लेखनीय कार्य किए गए हैं। उत्तर भारत के 123 संस्थानों में रिसर्च एंड डवलपमेंट प्रतियोगिता में भाग लिया था। जिसमें आइआइएमटी को 21वां स्थान मिला। कुलाधिपति ने बताया कि एमओयू द्वारा दिए गए अंकों के अनुसार टाॅप थ्री संस्थानों को 5 में से 4 स्टार मिले हैं।आइआइएमटी यूनिवर्सिटी के नाम जुडी एक ओर बडी उपलब्धिवहीं आइआइएमटी विश्वविद्यालय ने 5 में से 3.5 स्टार हासिल करने में सफलता हासिल की है। आइआइएमटी विश्व विद्यालय की इंस्टीट्यूट इनोवेशन काउंसिल विद्यार्थियों को इंक्यूबेशन आॅफ इनोवेटिव आइडियाज, सेटअप फॉर बिजनेस इक्यूबेशन, एंटरप्रयोरशिप अवेयरनेस एंड ट्रेनिग तथा इंटलेक्चुअल प्राॅपर्टी राइट्स कंजरवेशन एंड सपोर्ट के विषय पर तथ्यात्मक जानकारी प्रदान करती है। इस उपलब्धि पर कुलाधिपति योगेश मोहन गुप्ता, उपकुलाधिपति अभिनव अग्रवाल व कुलपति मनोज कुमार मदान ने रिसर्च एंड डवलपमेंट सेल के प्रबंधन और विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं।

Must Read

आइआइएमटी यूनिवर्सिटी के नाम जुडी एक ओर बडी उपलब्धि