Home उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) मेरठ (Meerut) छात्राओं ने सुंदर शिक्षण सामग्री तैयार की।

छात्राओं ने सुंदर शिक्षण सामग्री तैयार की।

आज दिनांक 22 मई 2023 को शहीद मंगल पांडे राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय माधवपुरम मेरठ में गृह विज्ञान विभाग की द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने सुंदर शिक्षण सामग्री तैयार की। यह शिक्षण सामग्री प्री- प्राइमरी एवं प्राइमरी स्तर पर बच्चों को खेल- खेल में पढ़ाने के लिए अत्यंत सहायक होती है क्योंकि छोटे बच्चे रंग बिरंगी चीजों से जल्दी आकर्षित होते हैं।

सुंदर शिक्षण सामग्री

विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर गौरी के द्वारा छात्राओं को शिक्षण सामग्री की सहायता से बच्चों को पढ़ाने के महत्व के बारे में बताया गया। छात्राओं ने दिनों के नाम, महीनों के नाम, अंग्रेजी वर्णमाला, रंग, आकार, घड़ी, सुंदर कविताएं एवं कहानियां आदि के अध्ययन हेतु शिक्षण सामग्री बनाई। छात्राओं की रचनात्मकता की प्राचार्य डॉ अंजू सिंह के द्वारा अत्यंत ही सराहना की गई।

 

Must Read

छात्राओं ने सुंदर शिक्षण सामग्री तैयार की।