Home Breaking News विश्वविद्यालय फीस में वृद्धि नहीं करने की मांग, ABVP का कलक्‍ट्रेट पर...

विश्वविद्यालय फीस में वृद्धि नहीं करने की मांग, ABVP का कलक्‍ट्रेट पर प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

विश्वविद्यालय फीस में वृद्धि नहीं करने की मांग, ABVP का कलक्‍ट्रेट पर प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को कोरोना वायरस महामारी के चलते विश्वविद्यालय की फीस में वृद्धि न करने की मांग की है। अपनी मांग को लेकर डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। साथ ही यह भी मांग की गई कि छात्रों को नवीन सत्र के लिए विधिवत सैनिटाइजेशन कराकर व कोविड-19 से बचाव के निर्देशों का पूर्ण पालन कराते हुए खोला जाए। तुरंत शुल्क देने पर दबाव न डाला जाए।

परिषद की मांग है कि विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर नवीन प्रवेश के लिए पाठ्यकर्मी संबंधी शुल्क का विवरण अति शीघ्र उपलब्ध कराया जाए। कोरोना वायरस महामारी में अभिभावकों की आर्थिक स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए शुल्क वृद्धि पर विचार न किया जाए।

विद्यार्थियों की पाठ्य पुस्तकों के मूल्य में रियायत मिले। ऐसी व्यवस्था शासन स्तर से कराई जाए। वहीं, विद्यार्थियों की विभिन्न पाठ्यक्रमों की छात्रवृत्ति व शोधार्थियों की शोधावृत्ति अति शीघ्र उनके खाते में भेजी जाए। जिससे वह आगे की पढ़ाई को सुचारू रूप से जारी रखें।

Must Read

विश्वविद्यालय फीस में वृद्धि नहीं करने की मांग, ABVP का कलक्‍ट्रेट पर प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन